Sambhal भल में आज दो घटनाएं चर्चा में रहीं... एक तरफ ASI की टीम पहुंची तो दूसरी तरफ बुलडोजर पहुंच गया...ASI की टीम ने संभल में मिल रहे मंदिरों और कुओं का सर्वे किया ताकि उनका काल निर्धारित किया जा सके...यानी ये पता किया जा सके वो कितने पुराने हैं...दूसरी तरफ सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर पर बुलडोजर का एक्शन अतिक्रमण हटाने के लिए हुआ... आरोप है कि बर्क के मकान में कुछ हिस्से अतिक्रमण करके बनाए गए हैं.