Ashwin Retirement: इंडिया के स्पिन किंग अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को फंसाने वाले जादूई बॉलर रविचंद्रन अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो गए हैं..अब वो ब्लू जर्सी में इंडिया के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे और ना ही टेस्ट वाली वाइट जर्सी में विपक्षियों के विकेट चटकाएंगे..ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गवस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच के बाद उन्होंने रिटायरमेंट अनाउंस कर दिया था.इसके बाद अश्विन को लेकर फैंस के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे थे..जैसे कि वो कितन पैसे कमाते थे, उनकी नेवर्थ कितनी और अब रिटायरमेंट के बाद उनको कितनी पेंशन मिलने वाली है..तो आपको बता दें कि अश्विन संन्यास के बाद भी पैसों में खेलने वाले हैं.. #