Hezbollah की Israel से दुश्मनी की कितनी कीमत चुकाएगा Lebanon?

  • 26:18
  • प्रकाशित: सितम्बर 25, 2024

पश्चिम एशिया में इज़रायल ने युद्ध का एक और मोर्चा खोल दिया है. गाज़ा में हमास के ख़िलाफ़ उसके युद्ध  को तेरह दिन बाद एक साल पूरा हो जाएगा. युद्ध का ये साल पूरा होते होते इज़रायल अपने एक और दुश्मन से खुलकर उलझ गया है. उत्तर के पड़ोसी देश लेबनान से सक्रिय हिज़्बुल्लाह पर इज़रायल ने अब खुलकर हमले करने शुरू कर दिए हैं दुनिया के तमाम देश इसी को लेकर डर रहे थे. अब सवाल सबसे बड़ा ये उठता है की इजरायल से दुश्मनी की कितनी कीमत चुकाएगा लेबनान?

 

संबंधित वीडियो