Baba Siddique Murder Case: ये तस्वीरें साफ बताती हैं कि सलमान (Salman Khan) और शाहरुख (Shah Rukh Khan) की दोस्ती कितनी पक्की है...स्टार्स एक दूसरे को सपोर्ट करने से पीछे नहीं हटते...पर एक वक्त था जब इनकी दुश्मनी के किस्से भी दूर दूर तक थे...दोनों के सुपरस्टारडम को खूब कंपेयर किया जाता था...दोनों खान्स हाई-प्रोफाइल विवाद में उलझे हुए थे...लेकिन अब दोनों साथ आए और विवाद खत्म हुआ उसकी वजह थे बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique).