कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने अब ऐलान किया है कि वो 6 फरवरी को देशभर में आंदोलन को बढ़ाने के लिए और किसानों की एकजुटता दिखाने के लिए चक्का जाम करेंगे. किसानों के संगठनों ने कहा है कि इस चक्का जाम से हम सरकार को दिखाएंगे कि देशभर के किसान एक हैं. हमारा यह चक्का जाम कुछ घंटों के लिए किया जाएगा. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि सरकार बेशक वार्ता के लिए बार बार प्रयास कर रही है. लेकिन आंदोलन के दौरान जिन बेकसूर लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी रिहाई नहीं होगी तब बातचीत आगे नहीं बढ़ेगी. इसके साथ ही मंगलवार को संसद के दोनों सदन किसानों के मुद्दे पर हंगामें के भेंट चढ़ गए. विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा और हंगामा किया. संसद में कांग्रेस ने कहा कि सरकार को तीनों कानूनों को वापिस लेना पड़ेगा.