पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal assembly Election) के पहले चरण के चुनाव में अब महज 15 दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में दोनों दलों ने ताकत झोंक दी है. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को पुरुलिया में व्हीलचेयर पर बैठकर रैली की. वहीं गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रानीबांध में रैली की. ममता ने कहा कि कुछ लोग सोचते थे कि टूटे पैर के साथ वे प्रचार में नहीं निकलेंगी, लेकिन लोगों का दर्द उनकी पीड़ा से ज्यादा है. शाह ने कहा कि ममता बनर्जी जल्द स्वस्थ हों, ये उनकी कामना है. लेकिन बंगाल में 130 बीजेपी कार्यकर्ताओं की जान हिंसा में चली गई, लेकिन हिंसा पीड़ित मांओं का दर्द भी कौन समझेगा.