Holi Celebration 2025: होली तो पूरे देश में मनाई जाती है लेकिन ब्रज-वृंदावान के क्षेत्र में होली का रंग अलग ही होता है. यहां हर कोई रंगों में सराबोर दिखता है. होली के रंग यहां की पुरानी परंपरा को दिखाते हैं हमारे सहयोगी पल्लव मिश्रा की येख़ास ग्राउंड रिपोर्ट देखते हैं.