नए साल 2026 की शुरुआत देशभर के धार्मिक स्थलों पर आस्था के सैलाब से हुई। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के लिए लाखों भक्त उमड़े, जबकि वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में इतनी भीड़ कि पैर रखने की जगह नहीं। काशी विश्वनाथ, अयोध्या राम मंदिर, वैष्णो देवी सहित तमाम मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगीं।