Haryana Holi News: हरियाणा में कैथल ज़िले के दुसहेरपुर गांव में कोई होली नहीं खेलता... यहां के लोगों का मानना है कि अगर होली खेली तो कोई बड़ा अपशकुन हो जाएगा. इसके पीछे 200 साल पहले दिए गए एक साधु का श्राप माना जाता है. गांव वालों के मुताबिक 200 साल पहले गांव के साधु राम सनेही दास ने होली के दिन खुद को दहन कर लिया था. साधु ने गांववालों को श्राप दिया था की अगर गांव में कोई होली मनाएगा तो अपशकुन हो जाएगा. ये कहा जाता है कि साधु ने श्राप में कहा था कि अगर होल वाले दिन गांव में कोई महिला एक लड़के को जन्म देगी और उसी दिन कोई गाय बछड़े को जन्म देगी तब ही ये श्राप टूटेगा.