US President Donald Trump ने एक चौंकाने वाले खुलासे में कहा है कि Ukraine Peace Deal को रूस नहीं, बल्कि Ukraine रोक रहा है. (Reuters interview) के मुताबिक, ट्रंप का मानना है कि (Vladimir Putin) युद्ध खत्म करने के लिए तैयार हैं, लेकिन (Zelensky) बातचीत के लिए आगे नहीं आ रहे. मुख्य विवाद (Donbas region) और (territorial concessions) को लेकर है. क्या अमेरिका अब (Kyiv) पर दबाव बना रहा है? देखिए इस वीडियो में पूरी रिपोर्ट.