Tej Pratap Yadav: बिहार में होली की जबरदस्त धूमधाम देखने को मिली लेकिन इसी दौरान आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने खाकी पर ऐसी टिप्पणी कर दी कि जिसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है. तेज प्रताप यादव ने होली समारोह के दौरान 'बुरा न मानो, होली है' बोलते हुए एक पुलिसकर्मी से नाचने को कहा और ऐसा न करने पर सस्पेंड करने की धमकी दी. इसके बाद तेज प्रताप यादव ने गाना गया और पुलिस कर्मी नाचते हुए दिखे.