खैरथल-तिजारा जिले में मुंडावर थाना क्षेत्र के सराय कला गांव में पिछले दिनों 6 साल के बालक लोकेश पुत्र बिंटू प्रजापत की हत्या के मामले में मंगलवार को जो खुलासा हुआ, उसे सुनकर हर शख्स सहम गया। पुलिस ने जो कहानी सुनाई, उसे सुनकर लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था। दरअसल, 19 जुलाई को दोपहर करीब 12.30 बजे बिंटू पुत्र बिल्लू उर्फ पूरण प्रजापत मुंडावर थाने पहुंचा और उसने पुलिस को बताया कि मेरा छह साल का बेटा लोकेश अचानक लापता हो गया है।