Sambhal CO Anuj Chaudhary का नया बयान: Eid की सेवइयां खिलानी हैं तो गुझिया भी खानी पड़ेगी

  • 1:10
  • प्रकाशित: मार्च 26, 2025

Sambhal CO Anuj Chaudhary Viral Video: उत्तर प्रदेश के संभल में सीओ अ‍नुज चौधरी (Anuj Chaudhary) पिछले दिनों अपने एक बयान को लेकर काफी चर्चित रहे थे. एक बार फिर संभव सीओ ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्‍होंने अपने पुराने बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने अपने इस बयान में कहा कि अगर आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो आपको गुझिया भी खानी पड़ेगी. अब उनका यह वीडियो वायरल हो गया है. संभल सीओ ने पीस कमेटी की बैठक में यह बयान दिया है. इसके साथ ही उन्‍होंने अपने पुराने बयान को लेकर कहा कि यदि मेरा बयान गलत था तो सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में क्‍यों नहीं गए.

संबंधित वीडियो