हिमांशी खुराना की कनाडा में निर्मम हत्या, पुलिस को पार्टनर अब्दुल गफूरी पर है शक | Breaking News

  • 2:24
  • प्रकाशित: दिसम्बर 24, 2025

आपको कनाडा से बताते है जहाँ पर भारतीय महिला की निर्मम हत्या कर दी गई है । हिमांशी खुराना की हत्या यहाँ पर हुई है और ये बड़ी जानकारी कनाडा से निकल कर सामने आ रही है । इस वक्त पुलिस को पार्टनर अब्दुल पर हत्या का शक है पार्टनर अब्दुल गफूरी की तलाश में है अब पुलिस और हत्या के मामले में संदिग्ध है अब्दुल गफूरी अब्दुल के खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया है और अब टोरंटो पुलिस जो है शुक्रवार देर रात हिमांशी की खूबशुदगी की दरअसल खबर मिली थी पुलिस ने फौरन इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया । उन्नीस दिसंबर की रात से हिमांशु की तलाश की जाने लगी थी बीस दिसंबर की सुबह करीब साढ़े छह बजे हिमांशी का शव एक घर के अंदर मिला है । 
 

संबंधित वीडियो