कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ ही बेड, ऑक्सीजन (Oxygen) और रेमडेसीविर जैसे इंजेक्शन की बड़ी कमी हो गई है. ऐसे में कई लोग सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए इसे पाने की कोशिश कर रहे हैं. अलग-अलग राजनैतिक पार्टियों के युवा नेता हों या युवा वालंटियर, वे भी लोगों की मदद करते नज़र आ रहे हैं. मुंबई के बांद्रा इलाके के एक किचिन में फिलहाल कोरोना से लड़ाई लड़ रहे पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी सहित दूसरे कई लोगों के लिए खाना बनाने का काम किया जा रहा है. शिवसेना की यूथ विंग युवा सेना से जुड़े राहुल कनल पिछले एक साल से लगातार सोशल मीडिया के जरिए लोगों की मदद कर रहे हैं. रेमडेसीविर इंजेक्शन से लेकर अस्पताल में बेड दिलाने तक के लिए बड़े पैमाने में इन्हें सोशल मीडिया पर टैग किया जाता है. यह अपनी टीम के साथ मिलकर हर रोज़ 200 से ज़्यादा लोगों की सहायता करने की कोशिश करते हैं.