सिटी सेंटर: मुंबई में मानसून की पहली बारिश तो पानी के लिए तरसता जयपुर

लंबे इंतजार के बाद मुंबई में बारिश ने आखिरकार अपनी उपस्थिति दर्ज करा ही दी. शुक्रवार की सुबह से मुंबई और आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हुई. नतीजा निचले इलाकों में पानी जमा होने से कुछ लोगों को परेशानी हुई, हालांकि ज्यादातर लोगों ने राहत की सांस ली और पहली बारिश का मजा लिया. मुंबई में इस बार बारिश भले ही देर से आई, लेकिन पहले दिन ही कई निचले इलाकों को जलमग्न कर दिया. खासकर मुंबई के उपनगरीय इलाके अंधेरी, कुर्ला, माटुंगा ,ठाणे, वसई और नालासोपारा में सड़कें पानी में डूबी नजर आईं. बीएमसी के मुताबिक पिछले पांच घंटों के दौरान औसतन 43.23 मिलिमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. पूर्वी उपनगरीय इलाकों में 64.14 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गई, तो वहीं पश्चिमी उपनगरीय इलाकों में 78.12 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गई.

संबंधित वीडियो