गुरुवार को एनडीटीवी ने चार जिलों में करीब 42 हजार मीट्रिक टन गेहूं के खराब होने की खबर दिखाई थी. अब हरियाणा खाद्य आपूर्ति विभाग ने कैथल के सरकारी गोदाम में तैनात पांच अधिकारियों से खराब गेहूं का पैसा वसूलने का फरमान जारी किया है. सवाल ये है कि करोड़ों रुपयों की भरपाई इन अधिकारियों से हो पाएगी.