GROUND REPORT : जहां से शुरू हुई उज्ज्वला योजना, वहां अभी भी घरों में जलता है चूल्हा

  • 3:04
  • प्रकाशित: दिसम्बर 10, 2017
गुजरात चुनाव में विकास को बड़ा मुद्दा नहीं माना जाता है. ये कहा जाता है कि विकास का ये गुजरात मॉडल पूरे देश के सामने नज़ीर है.पर क्या ये हक़ीक़त है, क्या गुजरात का हर ज़िला अहमदाबाद, सूरत या राजकोट जैसा है. गुजरात के आदिवासी बहुल ज़िलों में तस्वीर थोड़ी अलग नज़र आती है. यहां विकास बड़ा मुद्दा है.

संबंधित वीडियो