यूपी की योगी सरकार ने अयोध्या में भगवान राम की विशाल मूर्ति लगाने को मंजूरी दे दी. इसके शुरुआती दो सौ करोड़ रुपए के खर्च को भी मंजूरी मिल गई है. स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की तर्ज पर बनने वाली इस मूर्ति को बनाने के लिए गुजरात सरकार से सहयोग के लिए एमओयू साइन किया जा रहा है.