Mokama Murder Case: बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव से पहले राजनीतिक रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया है. 30 अक्टूबर 2025 को चुनाव प्रचार के दौरान हुई गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. इन घटनाओं को लेकर पुलिस ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं, जो क्षेत्र में बढ़ते तनाव और राजनीतिक टकराव की गंभीरता को दर्शाती हैं.