बिहार चुनाव में क्या होने वाला है।वोटर किसे बिहार का बाजीगर बनाने वाला है...किसे कितनी सीटें मिलने वाली हैं..ये सवाल बिहार की सियासी पिच पर बाउंसर बनकर उछाल मार रहे हैं। नेताओं के दावों से बिहार की सियासी तपिश इस वक्त आसमान पर है। नेताओं की ज़ुबान से निकलती हर बात,.. हर दावा.. अब सिर्फ बयान नहीं, बल्कि चुनाव की भविष्यवाणी बन चुकी है... मैदान में खड़ा हर महारथी अपनी जीत का डंका बजा दिया है। हर पार्टी अपनी जीत की गारंटी दे रही है। वैसे एक फेक्ट ये है कि चुनावी मौसम में हर नेता 'भविष्यवक्ता' बन जाता है। एक तरफ NDA के दिग्गज ताल ठोक रहे हैं...दूसरी तरफ महागठबंधन के।