UP News: 95 साल के 'दबंग' Jagpat Singh चारपाई पर लादकर Court पहुंचे Kaushambi में अनोखा केस!

  • 3:10
  • प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2025

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 95 साल के बुजुर्ग जगपत सिंह (Jagpat Singh) पर पड़ोसियों ने दबंगई (Strongarm Tactics) का आरोप लगाया। लेकिन परिवार ने जब जवाब देने का अनोखा तरीका अपनाया, तो हर कोई दंग रह गया। दरअसल, जगपत सिंह (Jagpat Singh) इतने कमजोर हैं कि खुद से एक गिलास पानी तक नहीं पी सकते। फिर भी उन पर पड़ोसियों ने दबंगई (Bullying) का आरोप लगा दिया। मामला जब पुलिस और प्रशासन तक पहुंचा, तो बेटे करन सिंह (Karan Singh) ने अपने पिता को चारपाई (Cot) पर लादकर चायल तहसील (Chail Tehsil) पहुंचा दिया ताकि मजिस्ट्रेट (Magistrate) खुद सच्चाई देख सकें। परिवार का कहना है कि झूठे आरोप लगाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है, जबकि बुजुर्ग पिता सालों से बिस्तर पर लाचार पड़े हैं। पूरा मामला देखने और सुनने के लिए वीडियो जरूर देखें।

संबंधित वीडियो