यूपी में एसआईआर शुरू होने के बाद बड़े स्तर पर हुए आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर्स पर कांग्रेस में सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह में एनडीटीवी से कहा कि चुनाव आयोग की घोषणा के बाद यूपी सरकार ने अधिकारियों के ट्रांसफर करके नियमों का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि दस जिलों के डीएम समेत दो दर्जन एसडीएम के ट्रांसफर्स से सरकार की नीयत पर सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने चुनाव आयोग पर बीजेपी से मिलीभगत के आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग को इस मामले में ख़ुद संज्ञान लेकर इन ट्रांसफ़र्स को स्थगित करना चाहिए लेकिन वो ऐसा नहीं कर रहे हैं।