Uttar Pradesh SIR: यूपी में एसआईआर शुरू होते ही Congress ने Election Commission से की ये मांग

  • 6:08
  • प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2025

यूपी में एसआईआर शुरू होने के बाद बड़े स्तर पर हुए आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर्स पर कांग्रेस में सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह में एनडीटीवी से कहा कि चुनाव आयोग की घोषणा के बाद यूपी सरकार ने अधिकारियों के ट्रांसफर करके नियमों का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि दस जिलों के डीएम समेत दो दर्जन एसडीएम के ट्रांसफर्स से सरकार की नीयत पर सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने चुनाव आयोग पर बीजेपी से मिलीभगत के आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग को इस मामले में ख़ुद संज्ञान लेकर इन ट्रांसफ़र्स को स्थगित करना चाहिए लेकिन वो ऐसा नहीं कर रहे हैं।