Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव 2025 पहले चरण का प्रचार आज थम गया। अमित शाह दरभंगा में मखाना माला और गदा से स्वागत, 'जंगल राज' पर तंज। योगी आदित्यनाथ का 10 किमी रोड शो, बुलडोजर पर फूल बरसाए। अखिलेश यादव औरंगाबाद में लालटेन उठा तेजस्वी के लिए वोट मांगे। ओवैसी हेलीकॉप्टर से तूफानी दौरे, किंगमेकर बनने का दावा। हिमंता बिस्वा सरमा रघुनाथपुर में ओसामा शहाबुद्दीन पर हमला - 'ओसामा बिन लादेन जैसा, हिंदुओं की हार'। तेजस्वी यादव ने 15 रैलियां कीं, '20 महीने में 20 साल का काम' का वादा।