Bihar Elections 2025: बिहार के चुनाव में अबतक तीन शब्द आपने बार बार सुना होगा।शहाबुद्दीन-ओसामा और रघुनाथपुर। शहाबुद्दीन अब इस इस दुनिया में नहीं हैं। ओसामा उनका बेटा है। ओसामा रघुनाथपुर से चुनाव लड़ रहा है।रघुनाथपुर यूं तो बिहार की 243 विधानसभा सीट में से एक है। लेकिन इसको इम्पॉर्टेंस बहुत मिला है।ऐसा क्यों हुआ है? क्या रघुनाथपुर किसी एक खास चुनावी रणनीति का चेहरा है?जिसका चाल चरित्र और चेहरा पूरे बिहार चुनाव को प्रभावित कर रहा है?मेरे सहयोगी मनोरंजन भारती की खास रिपोर्ट है। समझिए क्योंकि ऐसी पोलेटिकल रिपोर्टिंग अब होना बंद हो गयी है।