NDTV Khabar

राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान में Global Symposium On Farmer Right का आयोजन

 Share

राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान में विश्व का पहला वैश्विक किसान संगोष्ठी यानि global symposium on farmer right हो रहा है. इस संगोष्ठी का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के मद्देनज़र पौधों की क़िस्म को विकसित करना और किसानों के अधिकारों को सुरक्षित रखना है. चार दिन चलने वाली इस संगोष्ठी में करीब 60 देशों के किसान और वैग्यानिक भाग ले रहे हैं. इसमें राजस्थान के एक किसान को राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित किया गया. इन्होंने एक ऐसे आम की प्रजाति को विकसित किया है, जो साल के बारह महीने गमले में फल देता है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com