Europe Wildfires: Turkey, Albania, Greece में कयामत, आग में जिंदा जले कई लोग, धरती पर नरक! | Fire

  • 3:00
  • प्रकाशित: जुलाई 29, 2025

Europe Wildfires: धरती सुलग रही है, आसमान धुएं से काला है और इंसान अपनी ही लगाई आग में जल रहा है। नमस्कार, मैं हूं असीम और आज हम बात कर रहे हैं यूरोप में मची हाहाकार की। तुर्की, ग्रीस और अल्बानिया के जंगल धधक रहे हैं, हजारों जिंदगियां दांव पर हैं। इस वीडियो में हम आपको दिखाएंगे: तुर्की, ग्रीस और अल्बानिया के जंगलों में लगी आग की भयानक तस्वीरें। भीषण गर्मी और तेज हवाओं ने कैसे आग को और विनाशकारी बना दिया। उन बहादुर दमकलकर्मियों की कहानी जिन्होंने आग बुझाते हुए अपनी जान दे दी। जलवायु परिवर्तन इस तबाही के लिए कितना जिम्मेदार है? यूरोप में तापमान वैश्विक औसत से दोगुनी तेजी से बढ़ रहा है। लाखों हेक्टेयर जंगल और अनगिनत वन्यजीव आग की भेंट चढ़ चुके हैं। यह आपदा भारत और पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी चेतावनी क्यों है. यह सिर्फ एक जंगल की आग नहीं है, यह हमारे भविष्य के लिए खतरे की घंटी है। अगर हम अब भी नहीं जागे, तो बहुत देर हो जाएगी। इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अपनी राय कमेंट्स में जरूर बताएं। 

संबंधित वीडियो