Uttarakhand Cloudburst: NDTV की टीम मुश्किल भरे पैदल रास्तों और फिसलन भरे जंगलों से गुजरते हुए धराली पहुँचने की कोशिश कर रही है। गंगनानी से सड़कें बंद और पुल टूटने के बाद रिंगाल के जंगल और खतरनाक पगडंडियों से होकर आगे बढ़ना एक चुनौती है। हमारे सहयोगी किशोर रावत की यह खास रिपोर्ट दिखाती है कि कैसे लैंडस्लाइड से प्रभावित इलाकों तक पहुँचने के लिए टीम मुश्किल हालातों का सामना कर रही है।