NISAR Launch: भारत और अमेरिका ने मिलकर बनाया है निसार, दुनिया का सबसे महंगा सिविलियन अर्थ-इमेजिंग सैटेलाइट. कैलिफोर्निया और बेंगलुरु में तैयार हुआ यह सैटेलाइट श्रीहरिकोटा से 30 जुलाई 2025 को शाम 5:40 बजे लॉन्च होगा. यह भूकंप, ग्लेशियर, और जलवायु परिवर्तन की निगरानी करेगा. एक दशक की मेहनत से बना यह सैटेलाइट न सिर्फ पृथ्वी के रहस्य खोलेगा, बल्कि लाखों जिंदगियां भी बचाएगा. NDTV के साइंस एडिटर पल्लव बागला की खास रिपोर्ट.