Uttarkashi Cloudburst: किसी की बाल-बाल बची जान तो कोई बेसुध होकर अपनों को तलाश रहा | Dharali

  • 7:17
  • प्रकाशित: अगस्त 08, 2025

Uttarkashi Cloudburst Rescue Operation: आपदा के तीन दिन बीत जाने के बाद भी धराली से संपर्क नहीं हो पाया है। लेकिन हमने बात की उन लोगों से जिनके परिजन धराली में फंसे थे। ये लोग हेलीकॉप्टर में बैठ कर धराली जा रहे हैं, ताकि वहां अपनों को खोज सके या पहचान कर सके। एक महिला जो वहां जा रही उसने कैमरे पर रोते हुए अपने भाई के खोने के बारे में बताया। हेलीकॉप्टर से उतरते हुए एक गुजरती महिला ने बताया कि वो मोदी जी के गांव से है और खुश है कि सैलाब आने से सिर्फ दस मिनट पहले वो उस हिस्से को पार कर गई तो उसकी जिंदगी एक करिश्मे से बच गई। ज़िन्दगी का खेल देखिए एल ही हेलीकॉप्टर से आते और जाते दो लोगों को ज़िन्दगी और मौत के अलग-अलग चेहरे देखने को मिले। #UttarakhandCloudBurst #Landslide #KhirGangaDisaster #UttarakhandFloods2025 #CloudburstNews #UttarkashiCloudburst #NaturalDisaster #FlashFloods #Monsoon2025 #UttarakhandNews #LandslideAlert #DisasterVideos #HeavyRainfall #RescueOperations #NDRF #HimalayanDisasters

संबंधित वीडियो