Amit Shah Bihar Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सीतामढ़ी जिले में देवी सीता की पवित्र जन्मस्थली में पुनौरा धाम मंदिर की आधारशिला रखी. इसे मां जानकी मंदिर नाम दिया गया है. दोपहर एक बजे भूमि पूजन का कार्यक्रम शुरू हुआ. सीएम नीतीश कुमार भी उनके साथ मौजूद थे. ये मंदिर 2028 में पूरा होगा. पुनौराधाम में हुए एक भव्य कार्यक्रम में अमित शाह ने मंत्रोच्चार के बीच मां जानकी मंदिर की नींव रखी. नीतीश कुमार के अलावा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी वहां उपस्थित थे. गृह मंत्री ने शंखनाद के बीच आरती भी की.