बीते कुछ दिन से पूर्वी यूपी और बिहार के कई ज़िले बारिश के पानी में डूबे हुए हैं. चौदह ज़िलों में अब भी बारिश का अलर्ट है. बारिश से जुड़ी अलग अलग हादसों में 29 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी पटना का हाल काफ़ी ख़राब है. कई रिहायशी इलाकों में पानी घुसा हुआ है और लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं. ऐसे कई लोगों के पास खाने पीने का सामान ख़त्म होता जा रहा है. बारिश के चलते पटना में स्कूलों में वक़्त से पहले ही दुर्गापूजा की छुट्टी घोषित कर दी गई है. राहत और बचाव कार्य में NDRF और SDRF की टीम जुटी हुई है, जो 32 नावों की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा रही है. कई ट्रेनों के रुट बदले गए हैं.