Bihar Bulldozer Action: बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है। सम्राट चौधरी के बुलडोजर एक्शन के बाद अब संकेत मिल रहे हैं कि बिहार में भी अपराधियों पर योगी मॉडल की तरह सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक बिहार पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए एक विस्तृत प्लान तैयार किया है, जिसके तहत अपराधियों और माफियाओं पर कड़ा शिकंजा कसा जाएगा। NDTV की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था मजबूत करने और अपराध पर लगाम लगाने के लिए नए कदम उठाने जा रहा है। आने वाले दिनों में इस रणनीति का असर जमीनी स्तर पर देखने को मिल सकता है।