मिशन चंद्रयान-3 शुक्रवार को चांद के के लिए निकला. इसरो के इस बडी कामयाबी को दुनिया भर में लाखों लोगों ने देखा. वहीं, अपनी प्लेन के खिडकी से एक यात्री ने इसका विडियो बनाया, जिसे ट्विटर पर शेयर किया है. पीवी वेंकटकृष्णन ने लिखा, "चेन्नई से ढाका की उडान के दौरान एक ऐतिहासिक लम्हा है.