Rajasthan News: राजस्थान के पाली में एक युवक को अर्धनग्न कर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल युवक का आरोप है कि एक महिला, पूर्व सरपंच के साथ मिलकर हनी ट्रैप का गोरखधंधा करती है .पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवक का आरोप है कि पांच साल पहले उस पर इस युवती ने झूठा मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेज दिया था और राजीनामे के लिए पैसे की मांग कर रही थी. इस केस में वो बाद में जमानत पर बाहर आ गया और काम की तलाश में कानपुर चला गया था. कुछ दिन पहले ही वो अपने गांव लौटा था उसी दौरान युवती, सरपंच और उनके साथ के कुछ लोगों ने उसे अगवा कर लिया और जमकर मारपीट की. युवक का आरोप है कि ये लोग किसी पर भी झूठा मुकदमा दर्ज करा देते हैं और फिर समझौता करने के लिए पैसे की मांग करते हैं.