Agra News: इस वीडियो में देखिए आगरा के लडमडा गांव की वो खौफनाक दास्तां, जिसने रिश्तों से भरोसा उठा दिया. एक ससुर (चरण सिंह) अपनी ही बहू के एकतरफा प्यार में इतना अंधा हो गया कि उसने अपने बेटे (पुष्पेंद्र) की जान ले ली. होली के दिन जब बेटे ने पिता की घिनौनी हरकत का विरोध किया, तो शैतान बने बाप ने लोहे की रॉड से हमला कर उसे मार डाला. साजिश ऐसी कि पुलिस भी हैरान रह गई: हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए लाश में कारतूस डाल दिया और पुलिस को गुमराह करता रहा. लेकिन 4 महीने की लंबी जांच और फोरेंसिक रिपोर्ट ने इस कातिल बाप का पर्दाफाश कर दिया. सुनिए ACP मयंक तिवारी ने इस केस के बारे में क्या खुलासा किया. यह कहानी सिर्फ एक हत्या की नहीं, बल्कि भरोसे के कत्ल की है.