Agra का Pilot बनाता था लड़कियों के अश्लील वीडियो, Delhi Police ने किया गिरफ्तार | Crime News

  • 3:13
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2025

नौकरी पायलट की, लेकिन हरकतें छिछोरे जैसी. दिल्ली पुलिस ने प्राइवेट एयरलाइंस में काम करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उस पर स्पाई कैमरे से भरे बाजार युवती का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप है. युवती ने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन दिक्कत ये थी कि आरोपी का न नाम पता था, न पहचान. इसके बाद पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे धर दबोचा. चौंकाने वाली बात ये है कि युवक अपने पैर में खुफिया कैमरा लगाकर मॉल्स में जाता था और लड़कियों के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करता था. #Agra #Pilot #DelhiPolice

संबंधित वीडियो