कृषि कानूनों (Farm laws) के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के लिए सिंघु बॉर्डर (Singh Border) पर टेंट सिटी भी बसाई गई है. इस टेंट सिटी में बुजुर्ग, बच्चों औऱ महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. पांच डिग्री तक तापमान गिरने के बीच ये टेंट काफी राहत दे रहे हैं.बुजुर्ग किसानों का कहना है कि इन टेंटों में उन्हें काफी सुरक्षा है. टेंट सिटी (Tent City) बसाने में मदद करने वाले जतिन सिंह खालसा ने कहा है कि हिमकुंड फाउंडेशन इसमें मदद कर रहा है. धीरे-धीरे इन टेंटों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. टेंट के कारण महिलाओं और लड़कियों की संख्या भी आंदोलन में बढ़ रही है. ये टेंट बारिश औऱ ठंडी हवा से बचाते हैं.