Farmer Delhi March: किसानों और सुरक्षाकर्मियों के बीच एक बार फिर टकराव हुआ है. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछारें की. इस दौरान कुछ किसान घायल हो गए हैं, जिसके बाद किसानों के दिल्ली मार्च को आज के लिए टाल दिया गया है. यह तीसरी बार है जब किसानों का दिल्ली मार्च एक दिन के लिए स्थगित किया गया है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने ऐलान किया कि 16 मार्च को पंजाब को छोड़कर सभी राज्यों में ट्रैक्टर मार्च होगा तो 18 मार्च को तीन घंटे के लिए रेल जाम करेंगे.