सिंघू बॉर्डर पर आंदोलन के बीच एक सैलून भी खुल गया है. सैलून खोलने वाले शख्स का हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भी एक सैलून है. सैलून संचालक लाभ सिंह का कहना है कि उसके सारे क्लाइंट तो आंदोलन करने के लिए यहां पहुंच गए हैं, ऐसे में वह अपने सैलून में बैठ कर क्या करता, इसलिए वह भी अपना सामान लेकर किसान भाइयों की सेवा करने के लिए आंदोलन में पहुंच गया है. लाभ सिंह किसानों को शेविंग, कटिंग, कलरिंग आदि सभी सेवाएं मुफ्त दे रहे हैं.