पंजाब की कांग्रेस सरकार पर विवादास्पद कृषि कानूनों को लागू करने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने बुधवार को “किसानों के साथ प्रत्यक्ष और खुलेआम विश्वासघात” करने के लिये मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से इस्तीफा मांगा. पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशू के खबरों में आए बयान कि कांग्रेस सरकार ने अन्य राज्यों के किसानों को राज्य में अपनी उपज बेचने की मंजूरी दी, पर टिप्पणी करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब प्रभारी राघव चड्ढा ने सिंह पर “सबसे झूठ बोलने” का आरोप लगाया.