किसानों और सरकार के बीच आज 9वें दौर की बातचीत हो रही है. दिल्ली के विज्ञान भवन में बैठक शुरू हो चुकी है. किसान नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं. सरकार साफ कर चुकी है कि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे. किसान आंदोलन का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है. शीर्ष अदालत ने कमेटी का गठन किया है. इसके सदस्य भूपिंदर सिंह मान ने समिति से अपना नाम वापस ले लिया है.