सरकार और किसानों के बीच कृषि कानूनों (Farm Laws) पर 22 दिन बाद बातचीत (Farmers Governments talks) हो रही है. किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा का कहना है कि कृषि कानूनों लागू होने के बाद इसमें कई खामियां नजर आई हैं. इन्हें भी सामने रखा जाएगा. सिरसा ने कहा कि होशंगाबाद, गुना में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जिनमें नए कानून के तहत किसानों के साथ ठगी हुई है. किसान MSP पर कानूनी गारंटी की मांग भी उठाएंगे. कई अन्य किसान नेताओं ने 200 ऐसे मामले इकट्ठा किए हैं, जिनमें किसान से डील की गई, लेकिन बाद में कंपनियां ठगी कर फरार हो गईं.