Bihar Floods: नेपाल से लेकर बंगाल तक बारिश ने तबाही मचा रखी है...मौसम के सरप्राइज अटैक की वजह भयानक मंजर नजर आ रहे हैं...और यही वजह है कि यह खबर आपको पहले दिखाना जरूरी है...दूसरी वजह ये भी है कि मौसम में होने वाली इस गड़बड़ से अब लोगों की जान पर बन आई है...लोग बेघर हो रहे हैं...और मानसून है कि मानने का नाम नहीं ले रहा...आपको बताएंगे कि आखिर क्यों अक्टूबर में भी बारिश और लैंडस्लाइड का दौर जारी है...लेकिन उससे पहले आपको नेपाल टू बंगाल मची तबाही की तस्वीरें देख लेनी चाहिए...।