कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री पर किसानों का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अपने हक की आवाज उठाने पर पीटा जाता है. जब राहुल गांधी ने शहीद किसानों के लिए संसद में मौन रखा, तो बीजेपी का कोई सांसद खड़ा ही नहीं हुआ. साथ ही उन्होंने कहा कि किसान वोट की राजनीति के लिए नहीं हैं. वो इस देश की आत्मा हैं.