US Elections 2024: Donald Trump के Interview से पहले X पर साइबर हमला, Elon Musk ने बताई वजह

  • 3:17
  • प्रकाशित: अगस्त 13, 2024

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एलन मस्क (Musk Interview With Trump) के साथ होने वाला इंटरव्यू साइबर हमले की वजह से रोकना पड़ा. इसकी जानकारी खुद एलन मस्क ने दी. यूएस ईस्टर्न टाइम के अनुसार, एलन मस्क का डोनाल्ड ट्रंप के साथ इंटरव्यू शाम 8 बजे के लिए निर्धारित था. मस्क ने एक पोस्ट में बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि एक्स पर बहुत बड़ा डीडीओएस हमला हुआ है. इसे बंद करने पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा, “हम कम संख्या में लाइव दर्शकों के साथ इंटरव्यू को आगे बढ़ाएंगे और बाद में बातचीत को पोस्ट करेंगे.” जानकारी के अनुसार, वितरित सेवा से इनकार (डीडीओएस) हमला एक प्रकार का साइबर हमला है जिसमें एक हमलावर दुर्भावनापूर्ण यातायात के साथ एक वेबसाइट, सर्वर या नेटवर्क संसाधन को अभिभूत करता है.

संबंधित वीडियो