क्या Trump का BLA पर बैन Pakistan की जीत है? US के दोहरे रवैये पर बलूच एक्टिविस्ट का करारा जवाब

  • 18:44
  • प्रकाशित: अगस्त 13, 2025

आसिम मुनीर अमेरिका में थे, ऐसे में अमेरिका से एक खबर आई जो पाकिस्तान को खुश करने वाली थी. अमेरिका ने बलोचिस्तान की आजादी के लिए लड़ रहे लड़ाकों के संगठन BLA को आतंकी संगठन की लिस्ट में डाल दिया है. NDTV ने बसीर नावेद से बात की, जो एक बलोच ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट हैं. उन्होंने बताया कि बलोच आजादी के लिए ये कितना बड़ा डेवलपमेंट है. क्या ट्रंप का BLA पर बैन पाकिस्तान की जीत है? आसिम मुनीर की अमेरिका यात्रा: पाकिस्तान को तोहफा. BLA आतंकी संगठन घोषित, ट्रंप के फैसले से पाकिस्तान को फायदा? अमेरिका के दोहरे रवैये पर बलूच एक्टिविस्ट का करारा जवाब. अमेरिका में ट्रंप के फैसले पर बवाल, आतंकवाद को संरक्षण. पाकिस्तान का तोहफा, भारत पर टैरिफ: ट्रंप का दोगला खेल?

संबंधित वीडियो