Trump Tarrifs से Textile Sector पर असर को लेकर कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने NDTV से बात करते हुए कहा कि थोड़ी चुनौती तो आई है लेकिन पीएम का मंत्र आपदा को अवसर में बदलने का है. 40 देशों को पहले से विकल्प के तौर पर चिन्हित किया हुआ है , अब विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर इन देशों के साथ बातचीत हो रही है, 5-6 महीने में टेक्सटाइल सेक्टर के stabilize होने की संभावना है, सुनिए पूरी बातचीत.