Trump Warns Putin: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को एक बार फिर धमकी दी है. ट्रंप ने रूस से कहा है कि अगर उसने यूक्रेन में शांति बहाल करने में बाधा डाली तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. ये धमकी उस वक्त दी गई है जब शुक्रवार को दोनों नेता अलास्का में एक खास बैठक करने जा रहे हैं. #TrumpPutinMeeting #DonaldTrump #VladimirPutin #MeetinginAlaska #RussiaUkraineWar #WorldNews #Geopolitics #HindiNews