महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की मुसीबतें आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं.. ईडी की ओर से अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार से जुड़ी करीब 65 करोड़ रुपयों की शुगर फैक्ट्री की संपत्ति को जब्त किया है. तो वहीं सरकार में शामिल नेताओं ने इसे महा विकास आघाडी के खिलाफ दबाव बनाने की साजिश करार दिया.